इंदौर : कोरोना संक्रमण के मामलों में आया उछाल, तमाम प्रयासों के बावजूद थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। लगातार पांचवे दिन इंदौर में संक्रमितों की संख्या 100 के पार रही। हालांकि 50 से ज्यादा मरीज कोरोना के जाल से मुक्त होकर घर भी लौटे।
120 नए मरीज मिले, साढ़े 6 फीसदी से ज्यादा रही संक्रमण की दर।
रविवार 19 जुलाई को 1473 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। 1867 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट सीएमएचओ कार्यालय को प्राप्त हुई। 1728 सैम्पल निगेटिव पाए गए, 120 में संक्रमण की पुष्टि हुई। 12 सैम्पल रिपीट पॉजिटिव मिले जबकि 7 जांच योग्य नहीं होने से खारिज किए गए। टेस्टिंग के अनुपात में संक्रमितों की तादाद देखी जाए तो यह साढ़े 6 फीसदी से ज्यादा होती है, जबकि कुछ समय पहले तक यह दर 2 से 3 फीसदी थी।
आज दिनांक तक की स्थिति पर नजर डाली जाए तो कुल 120324 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई है। इनमें से 6155 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए हैं।
3 मरीजों की मौत की पुष्टि।
रविवार को कोरोना से कोई मौत नहीँ हुई पर अप्रैल माह में हुई 3 मरीजों की मौत की पुष्टि अब जाकर की गई। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 295 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।
54 मरीज किए गए डिस्चार्ज…!
रविवार को करीब 54 मरीज कोरोना संक्रमण को हराकर घर लौटे। इन्हें मिलाकर आज दिनांक तक कुल 4292 मरीज कोरोना के चक्रव्यूह को भेदकर सुरक्षित बाहर निकल चुके हैं। हालांकि संक्रमितों की संख्या बढ़ने से रिकवरी रेट 70 फीसदी से नीचे पहुंच गया है। 1568 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है।