इंदौर : श्री पितरेश्वर हनुमान न्यास (पितृ पर्वत) की ओर से राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन में 11 किलो चांदी की शिला भेंट की जाएगी। अयोध्या में 5 अगस्त को पीएम मोदी की मौजूदगी में राम मंदिर निर्माण का प्रारम्भ भूमिपूजन के साथ होगा।
केसरिया वाहन में ले जाई जाएगी चांदी की शिला।
पितरेश्वर हनुमान न्यास से जुड़े बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि साइकलिस्ट नीरज याग्निक साइकिल पर शिला वाहन के आगे चलेंगे। वे रविवार को यात्रा प्रारम्भ करेंगे। 72 घंटे में 960 किमी की यात्रा पूर्ण कर 4 अगस्त की रात वे अयोध्या पहुंच जाएंगे। चांदी की शिला के साथ भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव की मिट्टी और जल भी अयोध्या ले जाया जाएगा।
5 अगस्त को घरों में दीप जलाएं।
विजयवर्गीय ने लोगों से अपील की है कि वे 5 अगस्त को दोपहर ठीक 12.15 बजे घरों में दीप जलाएं और घंटे- घड़ियाल व शंख बजाएं। उन्होंने 5 अगस्त को धार्मिक स्थल खोले जाने की मांग भी शासन- प्रशासन से की।