इंदौर : कोरोना संक्रमण और उससे होने वाली मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। रोज डेढ़ सौ के आसपास संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। मृत्यु दर भी लगातार 4 फीसदी के ऊपर बनीं हुई है। 2- 3 मौतें रोज हो रहीं हैं। ये हालात कब तक रहेंगे कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे में सावधानी ही कोरोना से बचने का एकमात्र रास्ता है।
145 नए मरीज मिले, 3 की मौत..!
गुरुवार 6 अगस्त को 2088 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। 1961की जांच की गई। 1799 निगेटिव पाए गए। 145 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 17 सैम्पल रिपीट पॉजिटिव पाए गए। आज दिनांक तक की बात करें तो 149534 सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें से 8159 संक्रमित पाए गए।
गुरुवार को 3 और मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई। इन्हें मिलाकर अब तक 328 लोगों की जिंदगी कोरोना ने छीन ली है।
42 ने कोरोना पर पाई विजय।
गुरुवार को 42 और मरीजों ने कोरोना पर विजय प्राप्त कर ली। इन्हें मिलाकर कुल 5771 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में कामयाब रहे हैं। 2060 मरीजों का इलाज फिलहाल चल रहा है।