इंदौर : संस्था ‘आनंद गोष्ठी’ ने कृष्ण जन्मोत्सव पर आनंद और उल्लास भरे माहौल में जीवंत झांकी सजाई। एक उद्यान परिसर में किए गए इस भक्तिमय आयोजन में बाल श्रीकृष्ण की वेशभूषा पहने अभिमन्यु नोगजा आकर्षण का केंद्र रहे। बाल गोपाल अभिमन्यु ने माखन मिश्री खाते हुए बाल लीला प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
इस मौके पर सुषमा और सुधा मालू ने कृष्ण भक्ति गीतों की सुरीली बानगी पेश कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। भाव भक्ति भरे गीतों पर उपस्थित भक्तजन झूमते और नृत्य करते नजर आए। रात ठीक 12 बजे बाल गोपाल का जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान पूजा, पाठ के साथ आरती की गई। बाद में प्रसाद वितरण किया गया। ऊष्मा मालू ने पूरे कार्यक्रम को संचालित किया। आयोजकों के मुताबिक इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया।
Facebook Comments