इंदौर : कोरोना संक्रमण एक बार फिर पांव पसारने लगा है। संक्रमितों की संख्या नई ऊंचाई छूने लगी है। रविवार 16 अगस्त को तो नए संक्रमित मामलों की तादाद बढ़कर ढाई सौ के करीब पहुंच गई। याने ग्रोथ रेट पुनः 7 फीसदी के ऊपर पहुंच गया है।कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी 10 हजार को पार कर गया है। हालांकि प्रशासन ने सैम्पलिंग के साथ टेस्टिंग क्षमता भी दुगुनी कर दी है। इसी के चलते संक्रमित मामले पहले की तुलना में ज्यादा मिल रहे हैं।
245 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि।
रविवार को 2047 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। 3359 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट सीएमएचओ कार्यालय को प्राप्त हुई।3089 सैम्पल निगेटिव पाए गए जबकि 245 में संक्रमण की पुष्टि की गई।22 रिपीट पॉजिटिव मिले और 3 सैम्पल जांच योग्य नहीं होने से खारिज किए गए।
आज दिनांक तक की बात करें तो 179008 सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें से 10049 कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
एक हजार से कम हुई बैकलॉग की तादाद।
रविवार को सैम्पल टेस्टिंग बढ़ने से बैकलॉग सैम्पल्स की संख्या भी काफी कम हो गई। पेंडिंग 2236 सैम्पलों में से रविवार को 1312 सैम्पलों टेस्टिंग हो गई।याने अब बैकलॉग मामलों की तादाद घटकर केवल 924 रह गई है। ये बैकलॉग बीते 10 दिनों का था।
2 मरीजों की कोरोना ने ली जान…!
रविवार को कोरोना संक्रमण ने 2 और मरीजों की जिंदगी छीन ली। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 344 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है। जिले में मृत्यु दर की गणना की जाए तो वह फिलहाल 3.4 फीसदी है, जो राष्ट्रीय औसत से काफी ज्यादा है।
60 मरीजों ने कोरोना को दी शिकस्त।
रविवार को 60 मरीजों ने कोरोना को शिकस्त देकर खुद को कोरोना वीरों की टोली में शामिल कर लिया। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 6618 मरीज कोरोना वीर होने का तमगा पा चुके हैं। 3087 मरीजों का इलाज अभी भी कोविड अस्पतालों में चल रहा है।