इंदौर : जिले में कोरोना का संक्रमण जिस तेजी के साथ पैर पसार रहा है, वह हैरत में डालने वाला है। रोज टेस्टिंग के अनुपात में 12 से 16 फीसदी तक मरीज संक्रमित पाए जा रहे हैं। मंगलवार 22 सितंबर को संक्रमितों की संख्या साढ़े चार सौ के पार हो गई। याने टेस्ट किए सैम्पलों में करीब 14 फीसदी नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। प्रतिदिन 6 से 7 मरीजों की जान भी जा रही है। ऐसे में बेहद सावधानी बरतने और अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने में समझदारी है।हालांकि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि मरीजों का रिकवरी रेट बहुत अच्छा है और ज्यादातर मरीज ठीक हो रहे हैं।
451मरीजों में मिला संक्रमण।
मंगलवार को 1191 सैम्पल लिए गए थे। रैपिड टेस्ट मिलाकर कुल 3315 सैम्पलों की जांच की गई। 2859 मरीज निगेटिव पाए गए। 451 में संक्रमण की पुष्टि की गई।
प्रभारी सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गड़रिया ने बताया कि इंदौर जिले में अब तक 280957 कोरोना सैम्पल टेस्ट किए गए हैं। जिनमें से 20834 पॉजिटिव पाए गए हैं।
7 और मरीजों की गई जान।
मंगलवार को 7 और मरीजों की जान कोरोना संक्रमण के चलते चली गई। इन्हें मिलाकर अब तक 516 लोगों की जिंदगी कोरोना संक्रमण से जा चुकी है।
162 मरीजों को कोरोना अस्पतालों से मिली छुट्टी।
162 मरीजों को ठीक होने पर कोविड अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इसी के साथ अब तक 16364 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। 3954 मरीजों का अभी भी उपचार किया जा रहा है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि कोरोना का रिकवरी रेट अब 78 फीसदी से ज्यादा हो गया है।