इंदौर : जागृत पालक संघ के नेतृत्व में पालकों ने सांवेर की सभा के बाद हेलीपेड की ओर लौटते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का काफिला रोककर स्कूलों की मनमानी और सरकार की अनदेखी पर पालकों की ओर से सीधे सवाल किये और ज्ञापन सौंपा । सीएम शिवराज के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कार से उतरकर पालकों के बीच पहुंचे और उनकी बातों को ध्यान से सुना। दोनों ने पालकों को आश्वस्त किया कि वे उनकी बात पर गंभीरता से ध्यान देंगे और उचित कदम उठाएंगे। बाद में सीएम और सिंधिया अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।
पालकों ने मुख्यमंत्री से किए ये सवाल :-
- ऑनलाइन पढ़ाई के लिए पूरी फीस क्यों ?
- स्कूलों को संरक्षण और पालकों की उपेक्षा क्यों ?
- फीस रेग्युलेटरी बिल में देरी क्यों ?
- स्कूलों की मनमानी की शिकायतों पर सरकार और प्रशासन मौन क्यों ?
- जैसी पढ़ाई वैसी फीस क्यों नहीं ?
- सरकार के खिलाफ कोर्ट में खड़े स्कूल संचालकों से सरकार को हमदर्दी क्यों ?
पालकों ने स्कूलों की लूट बन्द नहीं तो वोट नहीं,
स्कूलों की मनमानी बन्द करो ,
फीस रेग्युलेटरी एक्ट लागू करो जैसे नारे भी लगाए ।
यदि जल्द ही सरकार ने इस बारे में सकारात्मक निर्णय लेकर पालकों को राहत नहीं दी तो जागृत पालक संघ बड़ा जनांदोलन करेगा।