इंदौर : कोरोना संक्रमण की काली छाया से कब मुक्ति मिलेगी, कहा नहीं जा सकता, फिलहाल तो संक्रमित लोगों की तादाद प्रतिदिन साढ़े चार सौ से ऊपर आ रही है। कुल संक्रमितों की तादाद 24 हजार को पार कर गई है। मंगलवार को भी ये आंकड़ा पौने पांच सौ से ज्यादा रहा। हालांकि टेस्टिंग के अनुपात में ग्रोथ रेट को देखा जाए तो 15 फीसदी से कम रहा, जो सोमवार को 23 फीसदी तक पहुंच गया था। हैरत की बात ये है कि स्वास्थ्य विभाग रोज 7 मरीजों के संक्रमण से मरने की पुष्टि कर रहा है। एक ही संख्या में प्रतिदिन मरीजों की मौत होना बता रहा है कि प्रशासन मौतों के सही आंकड़े नहीं बता रहा है। हालात इससे कहीं अधिक भयावह हैं।
482 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि।
मंगलवार को कुल 3485 सैम्पल लिए गए। 3347 सैम्पलों की जांच की गई। 2838 सैम्पल निगेटिव पाए गए। 482 सैम्पलों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई। 20 रिपीट पॉजिटिव पाए गए। 7 सैम्पल जांच योग्य नहीं होने से खारिज किए गए।
आज दिनांक तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो 299057 सैम्पलों की अब तक टेस्टिंग की गई है।इनमें 24006 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए हैं।
7 और मरीजों की मौत की पुष्टि।
मंगलवार को 7 और मरीजों ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया। इन्हें मिलाकर अब तक इंदौर में 565 मरीजों की कोरोना से मौत होने की पुष्टि प्रशासन ने की है। डेथ रेट की बात की जाए तो देश और प्रदेश के डेथ रेट से इंदौर का डेथ रेट लगातार ऊपर बना हुआ है, ये गंभीर चिंता का सबब है।
180 मरीज किए गए डिस्चार्ज।
मंगलवार को विभिन्न कोविड अस्पतालों से 180 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। इन्हें मिलाकर अब तक 18844 मरीज कोरोना संक्रमण से उबरने में कामयाब रहे हैं।4597 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है।