इंदौर : विश्व स्वास्थ्य केंद्र और दैनिक स्वदेश द्वारा आयोजित मामाजी माणिकचन्द्र वाजपेयी जन्म शताब्दी समापन समारोह दिल्ली में सम्पन्न हुआ।
समारोह में मुख्य वक्ता सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत ने माणिक चंद बाजपेयी के जीवन से जुड़े संस्मरण सुनाते हुए कहा कि मामाजी का जीवन अनुकरणीय है। उनके जैसे लोगों के कारण ही संघ अपने उद्देश्यों की ओर बढ़ रहा है। संघ प्रमुख ने माणिक चंदजी की पत्रकारिता से सीखने का आह्वान भी नई पीढ़ी से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी मामाजी के जीवन कार्यों पर प्रकाश डाला।
इंदौर प्रेस क्लब में हुआ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण।
मामाजी माणिकचन्द्र वाजपेयी के जन्मशताब्दी समापन समारोह का सीधा प्रसारण इंदौर प्रेस क्लब में किया गया। इसके लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी। स्व. मामाजी माणिकचंद वाजपेयी इंदौर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष होने के साथ वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक स्वदेश के संपादक भी रहे।