नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, 4 साल से था फरार
Last Updated: October 10, 2020 " 03:12 pm"
इंदौर : नाबालिग के अपहरण एवं दुष्कर्म के मामले में वर्ष 2016 से फरार आरोपी को राजेन्द्र नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी की गिरफ्तारी पर 7000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी लखन मेवाड़े पिता हमला उर्फ रुमसिंह भील उम्र 24 साल निवासी ग्राम नंगावा थाना बेडिया तहसील बडवाह जिला खरगौन, थाना राजेन्द्रनगर क्षेत्र से नाबालिग बालिका का अपहरण एवं बलात्कार कर वर्ष 2016 से फरार था। उसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे थे। पकड़े गए आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा ।