सभी 28 सीटों पर कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के साथ तालमेल बिठाएंगे डॉ. वाजपेयी

  
Last Updated:  October 12, 2020 " 08:22 pm"

इंदौर : प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उप चुनावों को देखते हुए कांग्रेस अपनी आईटी तथा सोशल मीडिया टीम को मजबूत बनाने पर ध्यान दे रही है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया सेल के राष्ट्रीय सह-समन्वयक तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र बाजपेयी को उपचुनावों में सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग तथा सभी 28 विधानसभाओं में प्रत्याशियों की सोशल मीडिया टीम से समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है|

डॉ. बाजपेयी की नेतृत्व क्षमता को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें यह नई जिम्मेदारी सौंपी है। डॉ बाजपेयी की पहचान मध्यप्रदेश में कांग्रेस आईटी सेल की एक बड़ी टीम बनाने को लेकर है। वे पहले यूथ कांग्रेस तथा उसके बाद प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया टीम के दो बार अध्यक्ष रहे। अपनी कार्यशैली से छोटे से छोटे और सक्रिय कार्यकर्ताओं को जोड़कर एक निष्ठावान टीम तैयार की तथा एक बड़ा नेटवर्क खड़ा कर दिया जिससे पिछले चुनावों में भाजपा को पछाड़ते हुए प्रदेश में श्री कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनीं थी।
बाजपेयी के पुनः प्रदेश में सक्रिय होने से कार्यकर्ताओं की एक बड़ी टीम इन उपचुनावों में सक्रिय हो जाएगी तथा इसका फायदा कांग्रेस को सभी सीटों पर होगा|

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *