भोपाल : 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनावों के चलते आरोप- प्रत्यारोप और वार- पलटवार का सिलसिला तेज हो गया है। इसी कड़ी में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि
कमलनाथ को अगर कहना पड़ रहा है कि मै जवान हूं तो यही साबित करता है कि वो बूढ़े हो गए हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वादों से छलांग लगाना कमलनाथ को आता है। वे हमेशा वादों से मुकर जाते हैं।
शिवराज ने जनता जनार्दन के सामने घुटने टेके।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ईश्वर और जनता को जनार्दन कहा जाता है…शिवराज जी ने जनता के सामने घुटने टेके हैं, इसमें गलत क्या है।
प्रवासी पक्षी हैं कमलनाथ।
नरोत्तम ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि वे प्रवासी पक्षी हैं।तीन तारीख के बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगे। गरीबों की पीड़ा को वे कभी समझ नहीं पाएंगे।
अपनी उपलब्धियां नहीं बताते कमलनाथ।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आशा को निराशा में कमलनाथ बदलते हैं।कमलनाथ और सज्जन सिंह वर्मा को एक भी सभा में अपनी उपलब्धि गिनाते कभी नही देखा होगा। कांग्रेस का कार्यकर्ता इनकी करतूतों के चलते घर बैठ गया है।
बीजेपी विकास के नाम पर वोट मांगती है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीजेपी विकास के नाम पर मतदाताओं के पास जाती है। सीएम शिवराज डिजिटल रथों को रवाना कर सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएंगे।