इंदौर : बीते तीन- चार दिनों से कोरोना संक्रमण में कमीं राहत का अहसास करा रही है। मंगलवार को संक्रमित मामले 150 के करीब रहे पर टेस्टिंग के अनुपात में यह आंकड़ा सिर्फ 3 फीसदी है। राहत की बात ये भी है कि 2 दिन से कोरोना से कोई मौत दर्ज नहीं हुई।
148 नए संक्रमित मिले।
मंगलवार को 1038 सैम्पल जांच हेतु लिए गए। 5350 सैम्पल्स की टेस्टिंग की गई। 5185 निगेटिव पाए गए। सिर्फ 148 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आज दिनांक तक की स्थिति देखें तो कुल 390153 सैम्पलों की जांच की गई। इनमें से 33719 पॉजिटिव पाए गए। 85 फीसदी से ज्यादा मरीज अब तक ठीक हो गए हैं।
70 मरीज किए गए डिस्चार्ज।
मंगलवार को 70 मरीज कोरोना को हराकर घर के लिए रवाना हुए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 29799 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं। 3241 मरीजों का इलाज चल रहा है।
Facebook Comments