भोपाल : मप्र की 28 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को छुटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। कई दिग्गज नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। अधिकांश सीटों पर भारी मतदान ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों के नेताओं की धड़कनें बढा दी हैं। हालांकि दोनों ही दल बढ़े हुए मतदान प्रतिशत को अपने- अपने पक्ष में बताकर जीत के दावे कर रहे हैं। 5 सीटें तो ऐसी हैं जहां 80 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। ये सीटें हैं आगर, बदनावर, ब्यावरा, हाटपिपल्या और सुवासरा। सबसे कम मतदान ग्वालियर ईस्ट सीट पर हुआ। वहां 48.15 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा 83.75 फीसदी वोट आगर में पड़े। दोनों दलों के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी सांवेर सीट पर मतदान का प्रतिशत 78.01 रहा। 28 सीटों पर औसत मतदान 69.93 फीसदी दर्ज किया गया।
अन्य सीटों पर वोटिंग प्रतिशत निम्नलिखित रहा :-
अम्बाह 54.30, अनूपपुर 73.37, अशोक नगर 76.01, बदनावर 83.20, बमोरी 78.84, भांडेर 72.59, ब्यावरा 81.73, डबरा 66.68, दिमनी 61.06, गोहद 54.42, ग्वालियर 56.15, हाटपिपल्या 80.84, जौरा 69, करेरा 73.78, बड़ा मलहरा 68.06, मांधाता 73.44, मेहगांव 61.18, मुरैना 57.80, मुंगावली 77.17, नेपानगर 75.81, पोहरी 76.02, सांची 68.87, सुमावली 63.04 और सुरखी 71.97 ।