इंदौर : चुनावी दौर खत्म होते ही इंदौर में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर उछाल आने लगा है। बीते चार दिनों से ग्रोथ रेट के साथ डेथ रेट में भी बढ़ोतरी हुई है। करीब डेढ़ फीसदी तक पहुंचा ग्रोथ रेट अब बढ़कर फिर करीब साढ़े तीन फीसदी हो गया है। डेथ रेट भी बढ़ने से प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है।
89 नए संक्रमित मरीज मिले।
शनिवार को 854 सैम्पल जांच हेतु लिए गए। 2471 सैम्पलों की जांच की गई। 2369 निगेटिव पाए गए। 89 कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 13 रिपीट पॉजिटिव मिले।आज दिनांक तक की स्थिति पर नजर डाले तो कुल 428260 सैम्पलों की जांच की गई। इनमें से 34617 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए। हालांकि 90 फीसदी से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं।
4 मरीजों की मौत।
शनिवार का दिन कोरोना संक्रमितों पर भारी पड़ा। 4 संक्रमित मरीज अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 694 मरीज कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।
45 मरीजों ने कोरोना के खिलाफ जीती जंग।
शनिवार को 45 मरीजों ने कोरोना के खिलाफ जिंदगी की जंग जीत ली। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 32218 मरीज कोरोना को हराने में सफल रहे हैं। 1705 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है।