इंदौर : बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शुक्रवार को धनतेरस पर एक अलग भूमिका में नजर आए। दरअसल विजयवर्गीय के नंदानगर स्थित निवास के समीप ही उनकी पुश्तैनी किराना दुकान भी है। दिवाली के मौके पर वे अपनी इस दुकान पर बैठना नहीं भूलते। इस बार भी वे धनतेरस पर पुश्तैनी दुकान में पहुंचे और ग्राहकों को सामान का विक्रय किया।
बरसों से कर रहे हैं, परम्परा का पालन।
कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि वे प्रतिवर्ष धनतेरस से दिवाली (लक्ष्मीपूजन) तक दुकान पर आकर परिवार सहित पूजन करते हैं। आज भी घर का खर्च इसी दुकान से चलता है।
जनता को दी दिवाली की शुभकामनाएं।
कैलाश विजयवर्गीय ने इस मौके पर मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए देश, प्रदेश और शहर के बाशिंदों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि 2020 में कई चुनौतियां आई। सबसे बड़ी चुनौती कोरोना की रही। कोरोना संक्रमण ने लोगों की दिनचर्या ही बदल दी। लोगों की क्रयशक्ति भी कम हुई है, बावजूद इसके दिवाली को लेकर उत्साह में कोई कमीं नही नजर नहीं आई।