इंदौर : पीवाय रोड पर गांधी भवन स्थित शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में दीपावली के अवसर पर माता महालक्ष्मी का पूजन किया गया।
पूर्व मंत्री एवं विधायक सज्जन सिंह वर्मा,विधायक जीतू पटवारी एवं शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन विधि सम्पन्न की।
नव श्रृंगारित कार्यालय का शुभारंभ।
दीपावली के मौके पर नव श्रृंगारित कांग्रेस कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। समूचे कार्यालय भवन का जीर्णोद्धार कर उसका रंगरोगन किया गया है।
इस अवसर पर रमेश उस्ताद,राजेश चौकसे,अनिल यादव,देवेन्द्र सिंह यादव,संजय बाकलीवाल,इम्तियाज बेलिम,गिरधर नागर,गिरीश चितले,धर्मेन्द्र गेंदर,शैलेष गर्ग,विनीत बाकलीवाल,पुखराज राठौर,वीरू झंझोट,निलेश सेन कमलेश पटेरिया,चिंटू वर्मा,जीतू जिदंल,राजकुमार जाधव,धर्मेन्द्र ठाकुर,पितंमबर लाल यादव,आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।