एलआइजी लिंक रोड से बदमाश शेख मुख्तयार के अतिक्रमण किए गए ध्वस्त

  
Last Updated:  November 22, 2020 " 09:48 am"

इंदौर : शहर में गुंडों की संपत्ति तोड़ने के अभियान के तहत शनिवार को तीसरे दिन जिला प्रशासन ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वाले बदमाश शेख मुख्तियार द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाया। नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस के एंटी माफिया अभियान के तहत सुबह निगम के अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह और उपायुक्त लता अग्रवाल निगम टीम के साथ एलआइजी लिंक रोड चौराहे पर पहुंचे। यहां से जेसीबी और पोकलेन मशीन के साथ निगम का अमला राधिका कुंज कॉलोनी पहुंचा।वहां शेख मुख्तियार के सरकारी जमीन पर बने अवैध गोदामों और दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। बताया जाता है कि मुख्तियार के खिलाफ अलग-अलग थानों में एक दर्जन केस दर्ज हैं। उसने ग्रीन बेल्ट की जमीन पर 15 दुकान और बड़े गोडाउन तैयार कर रखे थे। पहले भी एक बार उसके अतिक्रमण को तोड़ दिया गया था पर उसने दुबारा दुकान और गोदाम बना लिए थे। शनिवार को चलाई गई मुहिम में सभी दुकान व गोदाम ध्वस्त कर दिए गए।
आपको बता दें कि बीजेपी के पूर्व नगर अध्यक्ष गोपी नेमा के घर हुए हमले के बाद जिला व पुलिस प्रशासन और नगर निगम गुंडों के की कमर तोड़ने में जुट गए हैं। नेमा के घर हमला करने वाले अरुण और लकी वर्मा के घर तोड़ने की कार्रवाई के बाद प्रशासन ने कुख्यात बदमाश साजिद चन्दनवाला के रेस्टोरेंट और अन्य अवैध निर्माणों को भी धराशायी कर दिया था।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *