इंदौर : शहर में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बना हुआ है, पर शनिवार को उसमें कुछ कमीं आई। संक्रमित मामले तो 5 सौ से ज्यादा ही रहे पर ग्रोथ रेट करीब 2 फीसदी की गिरावट आई। 11 फीसदी से ऊपर चल रहा ग्रोथ रेट शनिवार को 10 फीसदी से कम रहा।
533 मिले नए संक्रमित।
शनिवार 5 दिसम्बर को 3274 सैम्पल लिए गए। रिकॉर्ड 5632 सैम्पलों की जांच की गई। 5069 निगेटिव पाए गए। 533 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 30 रिपीट पॉजिटिव निकले। आज दिनाक तक की बात करें तो कुल 538974 सैम्पलों की जांच की गई। 45451 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए। इनमें से करीब 88 फीसदी ठीक भी हो चुके हैं।
3 और मरीजों की थमीं सांसें।
शनिवार को 3 और मरीज कोरोना के खिलाफ जिंदगी की जंग हार गए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 782 मरीज कोरोना की भेंट चढ़ चुके हैं।
327 मरीज कोरोना वीर बनकर लौटे घर।
शनिवार को 327 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीत गए।इसी के साथ अब तक 39627 मरीज कोरोना को हराने में कामयाब रहे। 4992 का फिलहाल इलाज चल रहा है।