मौसम में घुली ठंडक को देखते हुए निगमायुक्त ने दिए अलाव जलाने के निर्देश
Last Updated: December 11, 2020 " 08:25 pm"
इन्दौर : निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने मावठा गिरने से मौसम में आए बदलाव को देखते हुए समस्त जोनल अधिकारियो को शहर के प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं। शहर के प्रमुख चौराहों, रैन बसेरा, सरवटे बस स्टैंड, गंगवाल बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन, नवलखा चैराहा, एमवाय अस्पताल, जिला अस्पताल, महूनाका, राजबाडा व अन्य प्रमुख स्थानो पर ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने शहर के विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने के लिए उपायुक्त उद्यान कैलाश जोशी को लकड़ी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।जोनल अधिकारियों की मांग व जरूरत के अनुसार अलाव के लिये लकडी उपलब्ध कराने के निर्देश उपायुक्त जोशी को दिए गए हैं।