इंदौर : कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर इंदौर में कुछ हद तक ब्रेक जरूर लगा है लेकिन संक्रमितों की तादाद अभी भी 9 से 10 फीसदी मिल रही है। उधर संक्रमण से मौतों का आंकड़ा भी निरन्तर बढ़ रहा है, ऐसे में सावधानी ही एकमात्र उपाय है जिससे हम खुद का बचाव कर सकते हैं।
402 नए संक्रमित मरीज मिले।
रविवार 13 दिसम्बर को 1865 सैम्पल लिए गए। 4669 सैम्पलों की जांच की गई। 4248 निगेटिव पाए गए। 402 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 19 रिपीट पॉजिटिव निकले। आज दिनांक तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो कुल 578043 सैम्पलों की जांच की गई है। 49099 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 43 हजार से ज्यादा ठीक भी हो गए हैं।
3 और संक्रमित मरीजों की मौत।
रविवार को कोरोना संक्रमित 3 और मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई।इन्हें मिलाकर अब तक कुल 814 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
234 मरीज किए गए डिस्चार्ज।
रविवार को 234 मरीजों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 43717 मरीज कोरोना को शिकस्त देने में कामयाब रहे हैं। 4568 मरीजों का इलाज फिलहाल चल रहा है।