रोजगार मेले के जरिए 1612 युवाओं को मिला रोजगार

  
Last Updated:  January 21, 2021 " 07:30 pm"

इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देशों के अनुपालन में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण हेतु इंदौर जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बुधवार को ढक्कन वाला कुआ स्थित ग्रामीण हाट बाजार में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी द्वारा कन्याओं पद-पूजन कर किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर मनीष‍ सिंह, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चंद्र सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान उपस्थित अतिथिगण एवं रोजगार हेतु आए युवाओं ने मुख्यमंत्री शिवरासिंह चौहान का लाइव टेलीकॉस्ट के माध्यम से उद्धबोधन सुना।इस रोजगार मेले के माध्यम से एक हजार 612 युवाओं का प्रारंभिक चयन नौकरी के लिए किया गया।
इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि कोविड के कारण विश्वभर में रोजगार के अवसर कम हुए हैं पर राज्य सरकार की आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश योजना के इस रोजगार मेले के माध्यम से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सशक्त एवं आर्थिक रूप से सबल बनाने का अवसर प्रदान कर रहे है। मेले में चयनित एक हजार 612 अभ्यर्थियों में से 5 अभ्यर्थियों को सांसद लालवानी एवं कलेक्टर सिंह द्वारा ऑफर लेटर वितरित किये गए। मेले में तीन हजार 368 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया था।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *