इंदौर : मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुरुवार को इंदौर प्रवास पर आए।इस दौरान वे पहली बार भाजपा कार्यालय पहुंचे और उपस्थित कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात की।
श्री तोमर दोपहर में कार्यालय पहुंचे।उन्होंने वहां संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा एवं नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
इस अवसर पर महामंत्री गणेश गोयल, उपाध्यक्ष कमल वाघेला, जयंत भिसे, अभिषेक बबलू शर्मा, सोनू राठौर, संदीप दुबे, मुकेश मंगल, कमल वर्मा, देवकीनंदन तिवारी, मंजूर एहमद, मनस्वी पाटीदार, प्रकाश राठौर, राजेश शिरोड़कर, अनिल शर्मा, मनोज पाल, वीरेन्द्र पंवार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने श्री तोमर का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने सभी से मंत्री श्री तोमर का परिचय करवाया।
किसानों के खाते में डाली जा रही सब्सिडी की राशि।
कार्यालय पर उपस्थित मीडिया के बंधुओं से चर्चा करते हुए ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि देश में मध्यप्रदेश पहला प्रदेश है जो सब्सिडी की राशि किसानों के खाते में डालने का प्रयोग कर रहा है। यदि यह प्रयोग सफल रहता है तो उसका पूरे प्रदेश में विस्तार किया जाएगा। बिजली कम्पनी के निजीकरण को लेकर उन्होंने कहा कि जनहित में जो फैसला होगा वह सर्वसम्मति से लिया जाएगा। इंदौर में उजागर हुए राशन घोटाले पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि दोषियों के खिलाफ़ सख्त व सटिक कार्रवाई की गई है। थोड़े दिन पहले जो लोग कहते थे कि भारतीय जनता पार्टी के लोग माल डकार रहे हैं, अब उनके सामने असली चेहरे आ गए हैं। ऐसी घटनाओं पर हमारी सरकार सख्त एक्शन जारी रखेगी।