उज्जैन : भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग 12 – 13 फरवरी को आयोजित होने जा रहा है। इसमें पार्टी के समस्त विधायक, प्रदेश पदाधिकारी और प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष शामिल होंगे।
मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के अनुसार प्रशिक्षण वर्ग की व्यवस्थाओं को लेकर शनिवार को स्थानीय भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन पर आवश्यक बैठक रखी गयी। बैठक में प्रशिक्षण वर्ग संचालन समिति के विजय दुबे, सांसद अनिल फिरोजिया , अध्यक्ष द्वय विवेक जोशी व बहादुर सिंह बोरमुंडला , प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ चिंतामणि मालवीय , प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक बहादुर सिंह चौहान प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा एवम जगदीश अग्रवाल प्रमुख रूप से शामिल हुए। अनिल जैन कालूहेड़ा को प्रशिक्षण वर्ग प्रभारी एवम वर्ग संयोजक के रूप में मध्यप्रदेश शासन के मंत्री इंदर सिंह परमार को जिम्मेदारी दी गयी।
उज्जैन के होटल मित्तल एवेन्यू में आयोजित होने वाले दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रमुख रूप से चर्चा होने की संभावना है। इसी के साथ सिंधिया समर्थक विधायकों को बीजेपी संगठन की रीति- नीति से अवगत कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ये प्रशिक्षण वर्ग इसके पूर्व पचमढ़ी में आयोजित होना था परन्तु अब तय तारीखों पर ही यह प्रशिक्षण वर्ग उज्जैन में आयोजित होगा ! भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के मार्गदर्शन में होने वाले इस प्रशिक्षण वर्ग में पार्टी के वरिष्ठ नेतागण , विधायको और नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे।
बीजेपी के उज्जैन में होनेवाले प्रशिक्षण वर्ग को लेकर सौंपी गई जिम्मेदारियां
Last Updated: February 7, 2021 " 04:07 am"
Facebook Comments