इंदौर : मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी नगर निगम, नगर पंचायतों, नगर पालिका के चुनावों को देखते हुए पूरे प्रदेश में संभागीय स्तर पर “कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मलेन” आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में इंदौर संभाग के कार्यकर्ता सम्मलेन में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ शिरकत करेंगे। बास्केटबॉल परिसर में यह संभागीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बताया कि बास्केटबॉल परिसर में 21 फरवरी को यह कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। गुरुवार को पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने विधायक एवं इंदौर महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला,मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश चौकसे,अमन बजाज,अफसर पटेल,संभागीय प्रवक्ता अमित कुमार चौरसिया के साथ इंदौर बास्केटबॉल परिसर का अवलोकन किया।उन्होंने सम्मेलन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ समुचित दिशा- निर्देश भी दिए। आठ जिलों की अड़तीस विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस के विधायकों के साथ वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी तादाद में आएंगे। उनके जलपान के साथ अन्य व्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय नेताओं ने चर्चा कर आगामी आयोजन की रणनीति तय की।पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बड़ी तादाद में महिला कार्यकर्ताओं की भी उपस्थिति सम्मेलन में रहेगी, जिसको लेकर विशेष इंतेजाम किए जा रहे हैं।
आयोजन स्थल पर शहर कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष पुखराज राठौर,सुधीर लौट, राकेश सिलावट,भरत जिनवाल,पप्पू बाथम,रूपेश लोदवाल,कन्हइया मिमरोठ, जेनेश झांझरी,दीपू चौहान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
21 फरवरी को इंदौर आएंगे कमलनाथ, कांग्रेस के संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में करेंगे शिरकत
Last Updated: February 11, 2021 " 10:31 pm"
Facebook Comments