नगरीय निकाय चुनाव को लेकर लोगों से सुझाव लेगी बीजेपी
Last Updated: February 19, 2021 " 04:38 am"
भोपाल : गुरुवार को भोपाल में भाजपा कार्यालय पर नगरीय निकाय चुनाव संचालन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत,सह संगठन महामंत्री हितानंद, भाजपा के वरिष्ठ नेता उमाशंकर गुप्ता,कृष्णमुरारी मोघे, विवेक शेजवलकर सहित समिति के अन्य सदस्य शामिल हुए। इस दौरान आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य रुप से घोषणा पत्र कैसा हो, उसमें क्या-क्या विषय शामिल किए जाए, इस बारे में सुझाव समिति सदस्यों ने बैठक में रखे। चुनाव में चयन प्रक्रिया किस तरह की हो उसको लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई।समिति के सदस्यों को जिला स्तर पर दायित्व सौंपै गए। जिले के वरिष्ठ व गणमान्य नागरिकों व सामाजिक संगठनों से बातचीत कर सुझाव एवं विचार लिए जाएंगे। इन सुझावों को कमेटी की अगली बैठक में सिलसिलेवार रखा जाएगा।