टेढ़े- मेढ़े दांतों को ठीक करने की नई तकनीक पर कार्यशाला

  
Last Updated:  April 11, 2022 " 09:42 pm"

इंदौर : शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय, इन्दौर में तीन दिवसीय Lingual Orthodontics वर्कशॉप चल रही है। इस वर्कशॉप का 12 अप्रैल को अंतिम दिन है। वर्कशॉप में इन्दौर के सभी दंत चिकित्सा महाविद्यालयों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।

वर्कशॉप के दूसरे दिन प्रिंसिपल डॉ. देशराज जैन ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि बगैर तार के टेढ़े- मेढ़े दांतों को ठीक करने के लिए इस नई तकनीक का प्रयोग बेहद कारगर साबित होगा।
कोर्स परिचालक डॉ. सूर्यकांत दास विभाग प्रमुख एस.सी.बी. डेन्टल कॉलेज कटक, ने बताया कि आज के समय में जहॉ लोग रूप-रंग को लेकर काफी सचेत रहते हैं, वहॉ यह तकनीक उनके टेढे-मेढे दॉतों को बिना तार दिखे आसानी से ठीक कर सकती है। खासतौर पर वयस्क लोगों के लिये, जहॉं वे अपने रूप-रंग को लेकर सचेत और चिंतित तो रहते है एवं ईलाज भी करवाना चाहते है परंतु ऑफिस, कॉलेजों आदि जगहों में होने पर शर्म के कारण तार का ईलाज करवाने से कतराते है। ऐसी स्थिति में Lingual Orthodontics अर्थात दांतों पर मुख के अंदर लगाये जाने वाले तारों का ईलाज उन सभी लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। वे अपने दांतों का तार का ईलाज बिना किसी झिझक के करवा सकेगें।

कार्यक्रम का शुभारंभ गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. देशराज जैन, कोर्स परिचालक डॉ. सूर्यकांत दास, आयेाजन की अध्यक्ष एवं ऑर्थोडोंटिक्स विभाग प्रमुख शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय इन्दौर डॉ. संध्या जैन, प्रोफेसर व ऑर्थोडोंटिक्स विभाग प्रमुख कॉलेज ऑफ डेन्टल साईन्स राऊ डॉ. अशोक खण्डेलवाल एवं म.प्र. डेन्टल कॉउसिंल से प्रेक्षक डॉ. अनिल तिवारी ने किया।

अन्य चिकित्सा महाविद्यालयों में मॉडर्न डेन्टल कॉलेज इन्दौर से प्रिंसिपल तथा ऑर्थोडोंटिक्स विभाग प्रमुख डॉ. अमित भारद्वाज एवं अरविन्दों इन्स्टीट्यूट ऑफ डेन्टल साइंस के ऑर्थोडोंटिक्स विभाग प्रमुख डॉ. आशीष गर्ग विशेष रूप से उपस्थित थे।

वर्कशॉप में डॉ. गौवर्धन कुलकर्णी, डॉ. सुरूचि टेकाडे, डॉ. विराग भाटिया, डॉ. प्रेरणा राजे बाथम एवं डॉ. अशोक कुमार पनिका समन्वयक के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन इन्टर्न डॉ. अलवीरा ने किया। आभार प्रदर्शन प्रोफेसर डॉ. रामकिशोर रात्रे द्वारा किया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *