रविवार को होगा हिंदी गौरव अलंकरण समारोह।
इंदौर : संस्था ‘मातृभाषा उन्नयन संस्थान’ रविवार को स्थानीय साउथ एवेन्यू होटल में दोपहर 3 बजे हिन्दी गौरव अलंकरण समारोह आयोजित करने जा रहा हैं।इस दौरान मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के मंत्री एवं सुप्रसिद्ध साहित्यकार कैलाश चंद्र पंत व तीन दशक से देवपुत्र के संपादक रहे एवं वर्तमान में साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश शासन के निदेशक डॉ. विकास दवे को हिन्दी गौरव अलंकरण से विभूषित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वेदप्रताप वैदिक होंगे। चैन्नई के वरिष्ठ साहित्यकार व समीक्षक प्रो. बी. एल. आच्छा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
समारोह में काव्य साधकों को काव्य गौरव सम्मान भी प्रदान किया जाएगा। सम्मानित होने वालों में मेरठ की कवयित्री शुभम त्यागी, झाबुआ के हिमांशु भावसार ‘हिन्द’, इंदौर से गौरव साक्षी एवं महेंद्र पँवार और भोपाल की कवयित्री अपूर्वा चतुर्वेदी शामिल हैं। समारोह का संचालन कवि अंशुल व्यास करेंगे। इसी के साथ अर्चना प्रेम माथुर का भी सम्मान किया जाएगा।
बता दें कि मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष एक हिन्दी सेवी पत्रकारिता के क्षेत्र से व एक हिन्दी सेवी साहित्य लेखन क्षेत्र से नाम चयनित किए जाते हैं। पूर्व में पद्मश्री अभय छजलानी एवं अज्ञेय के चौथा सप्तक में शामिल राजकुमार कुम्भज इस अलंकरण से विभूषित हो चुके हैं।