इंदौर : कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर उछाल आया है। रविवार 28 फरवरी को ग्रोथ रेट बढ़कर 13 फीसदी तक पहुंच गया। उपचार रत मरीजों की संख्या भी बढ़कर एक हजार के पार हो गई है।
141 नए संक्रमित मिले।
रविवार को 748 सैम्पल लिए गए। रेपिड एंटीजन मिलाकर 1160 सैम्पल टेस्ट किए गए। 1009 निगेटिव पाए गए। 141 कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई।10 रिपीट पॉजिटिव मिले।आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 833312 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई। अब तक कुल 59758 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए हैं।
71 मरीज किए गए डिस्चार्ज।
रविवार को 71 मरीज कोरोना को हराने के बाद डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक 57801 मरीज कोरोना मुक्त होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। फिलहाल 1024 मरीज उपचाररत हैं।
राहत की बात ये है कि बीते दो दिनों में किसी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। अब तक कुल 933 मरीज कोरोना का शिकार बन चुके हैं।