इंदौर : वरिष्ठ बीजेपी नेता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं खंडवा सांसद नंदकुमारसिंह चौहान के असामायिक निधन पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्री चौहान का असमय निधन भारतीय जनता पार्टी के लिये अपूरणीय क्षति है। संगठनात्मक रूप से उनकी पूर्ति असंभव है। नंदू भैया सरल व सहज स्वभाव के धनी, राजनीति के संत एवं कुशल संगठक थे।
नंदकुमार चौहान के निधन पर बाबूसिंह रघुवंशी, संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा, सांसद शंकर लालवानी, उषा ठाकुर, जिला अध्यक्ष डॉ राजेश सोनकर, विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय, सुदर्शन गुप्ता, जीतू जिराती, कविता पाटीदार, गोपीकृष्ण नेमा, मधु वर्मा, मनोज पटेल, उमेश शर्मा, प्रमोद टंडन, गोविंद मालू, मुकेशसिंह राजावत, गणेश गोयल, घनश्याम शेर, डॉ. उमाशशि शर्मा, कमल बाघेला, अभिषेक बबलू शर्मा, नानुराम कुमावत, सुमित मिश्रा, जयंत भिसे, गोलू शुक्ला, जयदीप जैन, सोनू राठौर, जेपी मूलचंदानी, अंजू माखीजा, देवकीनंदन तिवारी, मनस्वी पाटीदार, पदमा भोजे, निरंजनसिंह चौहान, गुलाब ठाकुर, मुकेश मंगल, प्रकाश राठौर, मंजूर एहमद, राजेश शिरोड़कर सहित सभी भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया।
बीजेपी नेता व कार्यकर्ताओं ने नंदकुमार चौहान के निधन पर जताया शोक, अर्पित किए श्रद्धासुमन
Last Updated: March 3, 2021 " 04:21 am"
Facebook Comments