इंदौर : इंदौर के ही रहने वाले विकास जैन ने अपने स्टार्टअप के तहत शहर में देश की पहली मैकेनाइज्ड टू व्हीलर पार्किंग बनाने का बीड़ा उठाया है। विकास जैन स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सीतला माता बाजार के लिए इस पार्किंग को तैयार कर रहे हैं । विकास जैन ने बताया कि तत्कालीन निगमायुक्त आशीष सिंह को उन्होंने ही शहर में टू व्हीलर के लिए मैकेनाइज्ड पार्किंग बनाने का सुझाव दिया था। आशीष सिंह ने इस काम की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी थी। यह मैकेनाइज्ड पार्किंग इन दिनों सुभाष हायर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में तैयार की जा रही है। कुछ ही दिनों में इसे सीतलामाता बाजार क्षेत्र में स्थापित कर दिया जाएगा। इस पार्किंग में छोटे से स्थान पर 200 टू व्हीलर वाहन एक साथ पार्क किए जा सकते हैं। विकास जैन ने बताया कि अप्रैल माह में इसे प्रारंभ कर दिया जाएगा।
Facebook Comments