मैसेजिंग ऐप WhatsApp शुक्रवार दोपहर अचानक घंटे से ज्यादा समय के लिए क्रैश हो गया। भारत समेत कई देशों में ऐसा हुआ। दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स WhatsApp क्रैश होने से परेशान हो गए।
# 1:35PM के बाद से नहीं कर रहा था काम
– दुनिया के कई देशों से WhatsApp के क्रैश होने की खबरें आ रही थीं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारत के कई हिस्सों से WhatsApp क्रैश होने की खबरें आईं। यहां दोपहर 1:35 के बाद से मैसेजिंग ऐप काम नहीं कर रहा था। शुरुआती खबरों में इसके पीछे सर्वर डॉउन होने की बात कही जा रही है।
Facebook Comments