इंदौर : अगर आप इंदौर रेलवे स्टेशन सहित उंज्जैन, देवास, नागदा आदि स्टेशनों पर किसी मेहमान को छोड़ने जाना चाहते हैं तो 10-20 रुपए से काम नहीं चलेगा। रेलवे प्लेटफार्म पर प्रवेश करने के लिए आपको 50 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की दर में 26 मार्च, 2021 से संशोधन कर दिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 के दौरान रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर लोगों की आवाजाही को सीमित करने के लिए प्लेटफार्म टिकट की दर में संशोधन किया गया है। यह दरें 26 मार्च, 2021 से अगले आदेश तक लागू रहेंगी। रतलाम मंडल के रतलाम, उज्जैन, इंदौर, चित्तौड़गढ़, दाहोद, देवास, नागदा, नीमच एवं मंदसौर स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की दर रू 50/- रुपए होगी। अन्य स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट 10 रुपए का ही मिलेगा।
रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट की दरें बढ़ाई, इंदौर सहित प्रमुख स्टेशनों पर 50 रुपए का मिलेगा टिकट
Last Updated: March 27, 2021 " 05:03 pm"
Facebook Comments