इंदौर : लोकोपकार सेवा वाटिका वेलफेयर सोसायटी की ओर से कोरोना से प्रभावित क्षेत्रों में छोटे टैंकर के माध्यम से सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। इसी तरह अब कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों के लिए ऐसे क्षेत्रों में भाप मशीन (वेपोराइजर) का वितरण भी शुरू किया गया है।
फाउंडेशन की अध्यक्ष डाॅ. अदिति सिंघल ने बताया कि श्री विद्याधाम के महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने इस मशीन का लोकार्पण किया। इसी के साथ आॅक्सीजन बनाने वाली मशीन भी खरीदकर आम लोगों की मदद के लिए समर्पित की गई है। ई-टैंकर की मदद से वार्ड 55 एवं कोरोना संक्रमण से प्रभावित क्षेत्रों में नियमित रूप से सेनिटाइजेशन का अभियान चलाया जा रहा है। यह वेपोराइजर एवं आॅक्सीजन बनाने वाली मशीन प्राप्त करने के लिए फाउंडेशन के मोबाइल नम्बर 77729-88088 पर संपर्क किया जा सकता है।
Facebook Comments