इंदौर : मां अहिल्या कोविड केयर सेंटर, राधा स्वामी सत्संग ब्यास , इन्दौर में बेड पाने के लिए एक प्रक्रिया तय की गई है। उसे पूरा करने के बाद ही किसी कोविड संक्रमित को यहां जगह मिल सकेगी।
ये होगी प्रक्रिया।
प्रशासन की ओर से कोविड केअर सेंटर में बेड को लेकर जो प्रक्रिया तय की गई है, उसके मुताबिक 1075 पर कॉल कर कोविड पॉजिटिव मरीज को अपनी जानकारी पंजीकृत कराना होगी
पंजीयन के बाद मरीज के निवास पर प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे के बीच RRT से टोली आकर मरीज का परीक्षण करेगी।
आरआरटी की टोली को लगता है कि मरीज कोविड केअर सेंटर में भर्ती होना चाहिए तो वह मरीज को भर्ती करने की ऑनलाइन अनुशंसा करेंगे और पंजीयन भी करेंगें।
इसके बाद शासकीय एम्बुलेंस मरीज के निवास पर आकर उसे कोविड केअर सेंटर में भर्ती करवाएगी।
एक – दो दिन में कोविड केअर सेंटर का डेडीकेटेड रजिस्ट्रेशन नंबरभी मिल जाएगा।