इंदौर : जनता कर्फ्यू को करीब 24 दिन हो चुके हैं पर कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार 4 मई को भी नए संक्रमित मामले 18 सौ के ऊपर रहे। ग्रोथ रेट भी 18 फ़ीसदी रहा। डिस्चार्ज होने वालों की तादाद मंगलवार को अपेक्षाकृत कम रही।
1817 नए संक्रमित मिले।
मंगलवार को 7382 आरटी पीसीआर और 2538 रेपिड एंटीजन सैम्पल लिए गए। 10 हजार 05 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई। 8135 निगेटिव पाए गए। 1817 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 46 रिपीट पॉजिटिव निकले व 17 खारिज किए गए।
आज दिनांक तक की बात करें तो अबतक कुल 12 लाख 16 हजार 456 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई। इनमें 1 लाख 19 हजार 902 पॉजिटिव पाए गए। 80 फ़ीसदी से ज्यादा ठीक भी हो गए हैं।
582 किए गए डिस्चार्ज।
मंगलवार को 582 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 1लाख 05 हजार 796 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। 12930 का इलाज चल रहा है।
7 मरीजों की मौत की पुष्टि।
मंगलवार को 7 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से होने की पुष्टि की गई। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 1176 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।