इंदौर : गुरुजी सेवा न्यास के चिकित्सा प्रकल्प ‘माधव सृष्टि कोविड वेलनेस सेंटर’ में लागत से भी कम मूल्य पर चिकित्सा सुविधाएं दी जा रहीं हैं। यहां इलाज के पैकेज को लेकर सोशल मीडिया पर जो अलग- अलग लिस्ट वायरल की जा रही हैं वो गलत हैं।
इलाज का लिया जा रहा न्यूनतम शुल्क।
चिकित्सा प्रकल्प के संयोजक गोपाल गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वेलनेस सेंटर में मरीजों से इलाज का न्यूनतम शुल्क लिया जा रहा है। यहां 5 दिन का पैकेज 25 हजार रुपए का है। इसमें बेड, दवाइयां, एंटीबायोटिक इंजेक्शन,(रेमडेसीवीर और टोसी छोड़कर) डॉक्टर की फीस, नर्सिंग चार्जेस, पीपीई किट, ऑक्सीजन, चाय- नाश्ता और दोनों समय का भोजन शामिल है। इसके अतिरिक्त कोई भी शुल्क मरीजों से नहीं लिया जा रहा है।
Facebook Comments