इंदौर: सुखलिया गांव नाले किनारे से पुलिस ने बोरे में बंद लाश बरामद की है । लाश के हाथ-पैर और सिर कटा हुआ था ।
बाणगंगा पुलिस ने पंचनामा बनाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया ।लाश के हाथ कंधे से और पैर घुटनों से कटे हुए थे ।हत्या कहीं और कर लाश को यहाँ फेंका गया था । fsl टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं । सिर और अन्य कटे अंगों की तलाश की जा रही है । मृतक की पहचान के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा ।
Facebook Comments