इंदौर : मध्यप्रदेश में इंदौर संभाग कोरोना को काबू में करनेवाला पहला सम्भाग बनने जा रहा है। यहां के 4 जिलों में कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण पा लिया गया है। इंदौर सहित 3 जिले अभी भी चुनौती बन हुए हैं। अगर हम लक्ष्य तय कर अगले 11 दिन कड़ाई बरते तो कोरोना को समाप्ति की ओर ले जा सकते हैं।
ये कहना है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का, वे गुरुवार को इंदौर प्रवास के दौरान कलेक्टर कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंदौर संभाग के आठों जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करते हुए बोल रहे थे।
इंदौर आज भी बना है चुनौती।
सीएम शिवराज ने कहा कि इंदौर संभाग के खंडवा, बुरहानपुर, अलीराजपुर और झाबुआ में कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण पाया गया है। इन जिलों में संक्रमण दर 1फ़ीसदी से कम हो गई है। सीएम ने कहा कि इंदौर आज भी हमारे लिए चुनौती बना हुआ है। इंदौर, खरगौन व धार में अगले 11 दिन निर्णायक हैं। इंदौर महानगर होने से इसकी अपनी समस्याएं हैं लेकिन हम लक्ष्य तय करने के साथ संकल्पबद्ध हों कि 31 मई तक कड़ाई बरतते हुए कोरोना की जड़ों पर निर्णायक प्रहार करते हुए उसे खात्मे की ओर ले जाएं। सीएम शिवराज ने कहा कि हम लंबे समय तक बन्द करके नहीं रख सकते, आर्थिक गतिविधियां चलानी भी जरूरी हैं। इसलिए कोरोना को जीरो लेवल पर ले जाना हमारा लक्ष्य है।
ब्लैक फंगस की पहचान के लिए चलाएं अभियान।
सीएम शिवराज ने अधिकारियों से कहा कि ब्लैक फंगस की पहचान शुरुआती स्टेज में ही हो जाए तो उसका इलाज किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस की पहचान नोजल एंडोस्कोपी के जरिए आसानी से हो सकती है। शिवराज ने कहा कि व्यापक अभियान चलाकर ब्लैक फंगस के मरीजों की पहचान सुनिश्चित की जाए ताकि उनका इलाज सुगम हो सके। सीएम ने कहा कोविड के इलाज के दौरान ही मरीज के शुगर लेवल और अन्य पैरामीटर्स पर नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि इंदौर के एमवायएच में ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाया गया है। अन्य जिलों में भी पोस्ट कोविड केअर सेंटर बनाकर ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज किया जाए। सीएम चौहान ने कहा कि ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज की सरकार पूरी व्यवस्था कर रही है। आयुष्यमान कार्ड धारक ब्लैक फंगस के मरीजों का सरकारी व अनुबंधित अस्पतालों में मुफ्त इलाज किया जाएगा।
निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों के खाते में भी सरकार डालेगी राशि।
सीएम शिवराज ने कहा कि गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को सरकार मुफ्त राशन दे रही है। स्ट्रीट वेंडरों को अपना कारोबार शुरू करने के लिए पिछली बार बिना ब्याज का लोन उपलब्ध कराया गया था। इस बार भी सरकार उन्हें राहत प्रदान करेगी। इसी के साथ निर्माण कार्य ठप होने से संकटों से जूझ रहे श्रमिकों के खाते में भी सरकार अगले दो- तीन दिनों में राशि डालेगी।