14 लाख के ऊपर पहुंचा टेस्टिंग का आंकड़ा, करीब डेढ़ लाख संक्रमितों में से 90 फ़ीसदी से ज्यादा हुए रिकवर
Last Updated: May 24, 2021 " 05:11 pm"
इंदौर : ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार सिमट रहा है। इससे संभावना जताई जा रही है कि मई अंत तक कोरोना के मामले घटकर 1 फ़ीसदी तक आ सकते हैं। रविवार 23 मई को संक्रमित मामलों की संख्या 8 फ़ीसदी रह गई। अस्पतालों में भर्ती कोविड के मरीजों की तादाद में भी खासी कमी आई है।
773 नए संक्रमित मिले।
रविवार को 5960 आरटी पीसीआर और 3462 रेपिड एंटीजन सैम्पल लिए गए। 9522 की टेस्टिंग की गई। 8705 निगेटिव पाए गए। 773 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 29 रिपीट पॉजिटिव निकले, जबकि 15 सैम्पल खारिज किए गए।
14 लाख से ज्यादा सैम्पलों की हुई टेस्टिंग।
आज दिनांक तक की बात करें तो 14 लाख 4 हजार 328 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई। 1 लाख 46 हजार 074 पॉजिटिव पाए गए। हालांकि इनमें से 90 फ़ीसदी ठीक भी हो गए हैं।
602 किए गए डिस्चार्ज।
रविवार को 602 मरीज कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद डिस्चार्ज होकर घर लौटे। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 1लाख 34 हजार 912 मरीज कोरोना को शिकस्त देने में कामयाब रहे हैं।9850 का इलाज चल रहा है।
5 मरीजों की मौत।
रविवार को 5 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 1312 मरीज कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।