इंदौर : किसी समय कोरोना संक्रमण की सुनामी से जूझ रहा इंदौर अब सामान्य स्थिति की ओर लौटने लगा है। नए संक्रमित मामले तेजी से कम हो रहे हैं। पॉजिटिविटी रेट सात फ़ीसदी से भी कम हो गया है। ठीक होनेवालों की तादाद लगभग 92 फ़ीसदी हो गई है। मृत्यु दर में भी कमी आ रही है। कुल मिलाकर कोरोना पर पूरीतरह काबू पाने की दिशा में इंदौर लगातार आगे बढ़ रहा है।
577 मिले नए संक्रमित।
बुधवार 26 मई को 6351 आरटी पीसीआर और 1686 रेपिड एंटीजन सैम्पल लिए गए। 8537 की टेस्टिंग की गई। 7936 निगेटिव पाए गए। 577 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 16 रिपीट पॉजिटिव निकले जबकि 08 सैम्पल खारिज किए गए।
आज दिनांक तक की बात करे तो अबतक कुल 14 लाख 30 हजार 353 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई। 1 लाख 47 हजार 922 पॉजिटिव पाए गए। इनमें ज्यादातर अब ठीक हो गए हैं।
1895 किए गए डिस्चार्ज।
बुधवार को 1895 मरीज ऐसे रहे जिन्होनें कोरोना को मात देने में सफलता हासिल की। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 1 लाख 39 हजार 433 मरीज कोरोना को शिकस्त दे चुके हैं। 7162 का इलाज चल रहा है।
4 मरीजों ने तोड़ा दम ।
बुधवार को 4 मरीजों ने कोरोना संक्रमण से जूझते हुए दम तोड़ दिया। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 1327 मरीज कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।