इंदौर : प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने गुरूवार को अत्रिवाल इन्फ्रा स्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा प्रदत्त सर्व सुविधायुक्त एम्बुलेंस का लोकार्पण किया। इस दौरान सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर मनीष सिंह, गौरव रणदिवे सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे। स्थानीय रेसीडेंसी कोठी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री सिलावट ने कहा कि अत्रिवाल इन्फ्रा स्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा प्रदत्त इस एम्बुलेंस से सांवेर विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कोविड संकट काल में अत्रिवाल इन्फ्रा स्ट्रक्चर लिमिटेड संस्था की जनसेवा भावना की सराहना की। उन्होंने कहा कि अन्य समाजसेवियों को भी इस तरह की पहल करनी चाहिये
Facebook Comments