इंदौर : कोरोना को हराने की दिशा में इंदौर लगातार आगे कदम बढ़ा रहा है। हर आने वाले दिन के साथ संक्रमण का दायरा सिमट रहा है। बुधवार 9 जून को कोरोना संक्रमण दर महज सवा फीसदी दर्ज हुई। कोविड अस्पतालों में अब करीब 90 फ़ीसदी बेड खाली हैं।
129 नए संक्रमित मिले।
बुधवार को 5983 आरटी पीसीआर व 4183 रेपिड एंटीजन सैम्पल लिए गए। 10249 की टेस्टिंग की गई। 10113 निगेटिव पाए गए। 129 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 7 सैम्पल खारिज किए गए।
आज दिनांक तक की बात करें तो 15 लाख 66 हजार 445 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई। 1 लाख 52 हजार 224 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से 98 फ़ीसदी रिकवर हो चुके हैं।
221 किए गए डिस्चार्ज।
बुधवार को 221 मरीजों ने कोरोना को मात देने में कामयाबी हासिल की। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 1 लाख 49 हजार 815 मरीज कोरोना संक्रमण से उबरने में कामयाब रहे हैं। 1045 का इलाज चल रहा है।
1 मरीज की मौत।
बुधवार को 1 मरीज की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई। इसे मिलाकर अबतक कुल 1364 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है।