इंदौर : यंग इंडिया क्लब द्वारा जिंसी चौराहा स्थित प्राचीन मंशापूर्ण शनि मंदिर पर शनि जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में पुष्प बंगला सजाया गया। क्लब के अध्यक्ष श्याम अग्रवाल ने बताया कि सोशल डिस्टिेंसिंग का पालन करते हुए सतीश सेन, विनोद व्होरा, राजेश शर्मा एवं निर्मल महाजन आदि ने शनिदेव के पूजन में भाग लिया। महोत्सव में शनैश्चर जयंती के उपलक्ष्य में नर्मदा एवं क्षिप्रा सहित पवित्र नदियों के जल से अभिषेक, वट-सावित्री पूजन, यज्ञ-हवन एवं महाआरती आदि अनुष्ठान सम्पन्न हुए। अनेक भक्तों ने सामाजिक दूरी एवं मास्क का पालन करते हुए मंदिर में दर्शन किए।
Facebook Comments