इंदौर : शनिवार को शहर अनलॉक हो रहा है। हम अभी अभी कोरोना की खतरनाक दूसरी लहर का सामना कर एक बेहतर स्थिति में पहुँचे हैं। पॉजिटिव केस कम हो रहे हैं। नागरिको को इस संकट से सीख लेना होगी। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।अभी भी लोग मास्क ठीक तरह से नही लगा रहे हैं। बात करते समय मास्क मुँह से हटा लेते हैं। कई लोग तो मास्क पहनते ही नही हैं। यह स्थिति चिंताजनक है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस संबंध में अपील जारी कर कहा है कि मॉस्क का उपयोग सही ढंग से किया जाए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। शहर के नागरिको के हित में सख्त जुर्माना लगाया जाना चाहिए | नागरिको को उन पीड़ित परिवारों के दुःख को समझना चाहिए जिन्होंने अपने सदस्य को इस महामारी मे खोया हैं । अगर अभी भी नही संभले तो कोरोना फिर एक बार विकराल रूप लेकर आएगा और पता नहीं कितने लोगों को अपना शिकार बना लेगा।
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें लोग।
आइएमए के अनुसार अब सारे सूत्र नागरिकों के हाथ में हैं। वे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और दूसरो को भी कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करने के लिए प्रेरित करें, जिससे हम इस भयानक महामारी से छुटकारा पा सके और शहर का जनजीवन फिर एक बार सामान्य हो जाए। नागरिको से निवेदन है अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं। वही आपको कोरोना से बचाएगा ।