इंदौर: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बलबीर सिंह तोमर ने हीरालाल अलावा पर जयस के साथ ही आदिवासियों, युवाओं और गरीबों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। रविवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए तोमर ने कहा कि हमने अलावा को साथ लड़ने और सीएम बनाने की बात कही थी लेकिन अलावा ने जयस के नाम पर कांग्रेस से सौदेबाज़ी कर खुद का टिकट मनावर से करवा लिया जबकि पहले वे कुक्षी सहित मालवा- निमाड़ से 15 सीटों की मांग जयस के लिए कर रहे थे। खुद के स्वार्थ के लिए अलावा ने जयस के लाखों कार्यकर्ताओं को धोखा दिया है। आदिवासियों के साथ विश्वासघात किया है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मनावर से अपना प्रत्याशी उतारेगी और हीरालाल अलावा की जमानत जब्त करवाएगी।
बलबीर सिंह तोमर ने कहा कि मालवा- निमाड़ से अब गोंगपा जयस कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पूरी ताकत से चुनाव मैदान में उतरेगी।
हीरालाल अलावा ने आदिवासियों के साथ धोखा किया- गोंगपा
Last Updated: November 4, 2018 " 11:00 am"
Facebook Comments