इंदौर : विश्व योग दिवस पर भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक पांच में वार्ड क्रमांक 42 व 43 के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त योगासन कर विश्व योग दिवस मनाया। सुबह 8 बजे श्रीनगर गार्डन में आयोजित विश्वयोग दिवस के उक्त कार्यक्रम में सांसद शंकर ललवानी ने योग गुरु बनकर सभी कार्यकर्ताओं को सूर्य नमस्कार,प्राणायाम,कपाल भाती, ताड़ासन,कोणासन,वज्रासन आदि योग के आसन कराए।
इस दौरान पूर्व पार्षद दिलीप शर्मा ,अजय सिंह नरूका, शैलेन्द्र महाजन, अरविंद उपाध्याय, प्रशांत लड्ढा,अनीश खान रमेश भारद्वाज आदि मौजूद थे।
Facebook Comments