इंदौर : एयरपोर्ट लौटते समय सीएम शिवराज ने कलेक्टर कार्यालय के निकट अपना क़ाफ़िला रुकवाया। यहाँ सड़क के किनारे सब्ज़ी बेचने वाली अम्मा से वे मिले और उसका हाल चाल जाना। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रतिदिन की बिक्री सहित परिवार में अन्य सदस्यों और गुज़र बसर की जानकारी अम्मा से प्राप्त की। सीएम शिवराज ने अन्य पथ विक्रेताओं से भी उनका हालचाल पूछा और कलेक्टर मनीष सिंह को उन्हें पथ विक्रेता योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
ऑटो चालकों से भी मिले सीएम।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंगवाल बस स्टैंड पर भी ऑटो वालों को देखकर अपना क़ाफ़िला रुकवाया। सीएम चौहान ऑटो वालों के बीच पहुँचे और उनका आत्मीयता के साथ हाल चाल जाना। सीएम शिवराज को अपने बीच पाकर ऑटो चालकों की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने सीएम को उनकी कुशलक्षेम पूछने पर धन्यवाद दिया।
बाद में सीएम शिवराज एयरपोर्ट पहुंचकर नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए।