इंदौर : संजीव श्रीवास्तव जिला अभियोजन अधिकारी ने डीपीओ इंदौर रूप में पद भार ग्रहण कर लिया है। इसके पूर्व संजीव श्रीवास्तव जिला अभियोजन कार्यालय, रीवा में डीपीओ के पद पर कार्यरत् थे। उनका हाल ही में डीपीओ, इंदौर के पद पर तबादला हुआ था ।
जिला मीडिया सेल प्राभारी अभिषेक जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संजीव श्रीवास्तव के डीपीओ के बतौर पदभार गृहण करने पर महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी, विशेष लोक अभियोजक, संजय मीणा, अति. डीपीओ, आरती भदौरिया, अति. डीपीओ, लतिका आर जमरा, अति. डीपीओ, सुशीला राठौर, एडीपीओ एवं जिला अभियोजन कार्यालय अंतर्गत पदस्थ समस्त अभियोजन अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा पुष्प गुच्छ से उनका स्वागत कर बधाई दी गई।
Facebook Comments