इंदौर : कोरोना संक्रमण के मामलों में कभी कमीं या कभी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। गुरुवार 22 जुलाई को पुनः संक्रमण में गिरावट आई। 9023 सैम्पलों की टेस्टिंग में केवल 2 सैम्पल संक्रमित पाए गए।
आज दिनांक तक कुल 19 लाख 70 हजार 680 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई है। 1 लाख 52 हजार 962 संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 1 लाख 51 हजार 527 ठीक हो चुके हैं। अब केवल 44 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। 1391 मरीजों मौत कोरोना से अबतक दर्ज की गई है।
Facebook Comments